उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद की युवती को राजस्थान में दो बार बेचा, 3 साल तक लूटते रहे अस्मत

उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती को पुलिस ने वैनपुरा गांव से बरामद किया है. पीड़िता को तीन साल पहले धौलपुर में दो जगहों पर बेचा गया था. जहां आरोपी उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे यातनाएं दे रहे थे. इस मामले में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.

etv bharat
पुलिस ने 22 वर्षीय युवती को किया दस्तयाब.

By

Published : Feb 12, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Feb 12, 2020, 1:12 PM IST

बाड़ी (धौलपुर):जिले में तीन वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से बहला फुसलाकर लाई गई युवती को जिले में दो जगहों पर बेचा गया, जहां युवती के साथ तीन वर्ष तक सामूहिक दुष्कर्म होता रहा. पीड़िता ने आरोपियों के चंगुल से छूटकर किसी तरह घर वालों को घटना के बारे में बताया.

पुलिस ने युवती को किया बरामद.

जिस पर घर वालों ने धौलपुर के कंचनपुर थाना इलाके से पीड़िता को पुलिस का सहयोग लेकर मुक्त कराया है. पीड़िता ने कंचनपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि तीन साल पूर्व उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के बसई मोहम्मद थाना इलाके के एक गांव से आरोपी भोलाराम पुत्र सालिगराम, देवी सिंह पुत्र मूलचंद और ओमवती पत्नी वनबारी बहला फुसलाकर धौलपुर के बिछिया गांव में 50 हजार रुपये में पप्पू गुर्जर के यहां बेच दिया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ विकास प्राधिकरण से हाईकोर्ट ने किया जवाब-तलब

पीड़िता ने बताया कि आरोपी पप्पू और उसके सहयोगी भूपेंद्र, रामनाथ और दीना ने उसे बंधक बनाकर रखा था. इस दौरान आरोपियों ने कई बार उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे मारा-पीटा और यातनाएं दी. पीड़िता ने बताया आरोपियों ने उसे जिले के ही गांव उलावटी में प्रेम सिंह को 70 हजार रुपये में बेच दिया. आरोपी प्रेम सिंह पीड़िता को कंचनपुर थाना इलाके के गांव वैनपुरा में ले गया, जहां पीड़िता को साथ रखकर काफी समय तक दुष्कर्म किया.

पीड़िता ने बताया कि आरोपी के चंगुल से छूटकर उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया. वहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी को तीन साल तक खोजा. लेकिन उसकी कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन जब बेटी ने फोन पर घटना की सूचना दी तो धौलपुर जिले की कंचनपुर पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए भारी पुलिस बल के साथ गांव वैनपुरा पहुंचकर पीड़िता को बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राइमरी अध्यापकों की तबादला नीति पर हस्तक्षेप से किया इनकार

प्रकरण में कंचनपुर थाना प्रभारी बालकृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पीड़िता को दस्तयाब कर लिया गया है. वहीं पीड़िता की पुत्री अभी आरोपियों के कब्जे में ही बताई जा रही है, जिसे टीम गठित कर जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा. वहीं आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.

Last Updated : Feb 12, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details