लखनऊ: प्रदेश के विभिन्न जिलों में आए दिन जहरीली शराब पीने से मौत होने के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला प्रयागराज का है, जहां जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 16 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. प्रयागराज के शराबकांड के बाद प्रशासन नींद से जागा है और प्रदेश के कई जिलों में देशी शराब के ठेकों और शराब माफिया के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है.
राजधानी में पुलिस और आबकारी टीम ने चलाया अभियान
कुछ दिन पहले राजधानी लखनऊ के बंथरा में भी शराब से 3 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद अब प्रयागराज में हुए शराब कांड के बाद लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देशी शराब के ठेको पर छापेमारी हो रही है. राजधानी में हुई इस कार्रवाई के बाद शराब के सैम्पल जांच के लिए लाये गए हैं.
प्रशासन की छापेमारी से शराब माफियाओं के उड़े होश
लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कैसरबाग, गोमती नगर, विभूतिखंड थानाक्षेत्रों में हुई छापेमारी की कार्रवाई में जांच के लिए जगह-जगह से सैम्पल किये गए. साथ ही मिलावटखोरों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए. वहीं हनीमैन चौराहा, इस्माईलगंज समेत चार सरकारी ठेकों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई.
बाराबंकी में अवैध शराब से पिछले वर्ष 26 की हो चुकी है मौत
प्रदेश में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक हफ्ता पहले लखनऊ में हुई जहरीली शराब से मौतों के बाद शुक्रवार को प्रयागराज में भी 6 लोग काल के गाल में समा गए. इस घटना के बाद बाराबंकी में भी हड़कम्प मच गया. प्रयागराज की घटना के बाद जिला प्रशासन ने कई टीमें गठित कर सभी शराब की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान दुकानदारों के लाइसेंस और उनका स्टॉक चेक किया गया. जिलाधिकारी ने खुद कई दुकानों और गोदामों पर छापेमारी कर शराब की बोतलों पर लगे होलोग्राम की जांच की. कई दुकानों से सैम्पल भी लिए गए हैं.जिन्हें जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा गया है. बता दें कि जहरीली शराब पीने से बाराबंकी में जून 2019 को 26 लोगों की मौत हो गई थी.