उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज शराब कांड के बाद जागी प्रदेश की पुलिस, ताबडतोड की छापेमारी - बाराबंकी में छापेमारी

प्रयागराज में हुए शराब कांड के बाद प्रदेश भर की पुलिस सक्रिय हो गई है. इस घटना के बाद प्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई जगहों से जांच के लिए शराब के सैंपल भी लिए गए.

प्रयागराज शराब कांड के बाद जागी प्रदेश की पुलिस
प्रयागराज शराब कांड के बाद जागी प्रदेश की पुलिस

By

Published : Nov 21, 2020, 9:31 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के विभिन्न जिलों में आए दिन जहरीली शराब पीने से मौत होने के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला प्रयागराज का है, जहां जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 16 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. प्रयागराज के शराबकांड के बाद प्रशासन नींद से जागा है और प्रदेश के कई जिलों में देशी शराब के ठेकों और शराब माफिया के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है.

राजधानी में पुलिस और आबकारी टीम ने चलाया अभियान
कुछ दिन पहले राजधानी लखनऊ के बंथरा में भी शराब से 3 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद अब प्रयागराज में हुए शराब कांड के बाद लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देशी शराब के ठेको पर छापेमारी हो रही है. राजधानी में हुई इस कार्रवाई के बाद शराब के सैम्पल जांच के लिए लाये गए हैं.

प्रशासन की छापेमारी से शराब माफियाओं के उड़े होश
लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देशन में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कैसरबाग, गोमती नगर, विभूतिखंड थानाक्षेत्रों में हुई छापेमारी की कार्रवाई में जांच के लिए जगह-जगह से सैम्पल किये गए. साथ ही मिलावटखोरों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए. वहीं हनीमैन चौराहा, इस्माईलगंज समेत चार सरकारी ठेकों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई.

बाराबंकी में अवैध शराब से पिछले वर्ष 26 की हो चुकी है मौत
प्रदेश में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक हफ्ता पहले लखनऊ में हुई जहरीली शराब से मौतों के बाद शुक्रवार को प्रयागराज में भी 6 लोग काल के गाल में समा गए. इस घटना के बाद बाराबंकी में भी हड़कम्प मच गया. प्रयागराज की घटना के बाद जिला प्रशासन ने कई टीमें गठित कर सभी शराब की दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान दुकानदारों के लाइसेंस और उनका स्टॉक चेक किया गया. जिलाधिकारी ने खुद कई दुकानों और गोदामों पर छापेमारी कर शराब की बोतलों पर लगे होलोग्राम की जांच की. कई दुकानों से सैम्पल भी लिए गए हैं.जिन्हें जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा गया है. बता दें कि जहरीली शराब पीने से बाराबंकी में जून 2019 को 26 लोगों की मौत हो गई थी.

एटा में भी चला अभियान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए शराब कांड से प्रदेश भर में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. प्रयागराज में शराब से हुई 6 मौतों के बाद एटा पुलिस की भी नींद उड़ती नजर आ रही है. प्रयागराज की घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी के निर्देश पर अलीगंज एसडीएम राजीव पांडेय और सीओ अजय कुमार के नेतृत्व में शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया.

एटा में हुए शराब कांड में गयी थी 44 लोगों की जान
उत्तर प्रदेश का जिला एटा भी शराब कांड से अछूता नहीं रहा है. 16 जुलाई 2016 में शराब हुए शराब कांड से प्रदेश ही देश में हाहाकार मच गया था. इस शराब कांड में 44 लोगों की मौत हुई थी. इतना ही नहीं कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गयी थी. कई अपंग हो गए थे. जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में हुए इस शराब कांड में कई अधिकारी और पुलिसकर्मी सस्पेंड भी हुए थे. साथ ही जहरीली शराब के कारोबारियों पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details