लखनऊःबीते दिनों ठाकुरगंज पुलिस की नाक के नीचे चल रहे नकली खाद बनाने के एक बड़े कारखाने का आईजी रेंज लखनऊ की सर्विलांस टीम ने भंडाफोड़ किया था, जिसमें एक अभियुक्त को माल के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गोदाम में छापा मारा.
नकली खाद की छापेमारी में एक और गोदाम का भंडाफोड़ - लखनऊ में नकली खाद बरामद
यूपी के लखनऊ में पुलिस ने छापेमारी करते हुए नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंंडाफोड़ मामले में एक और खुलासा किया. इसी कड़ी में पुलिस ने रविवार को अभियुक्त के आधार पर नकली खाद की बोरियां और भारी मात्रा में खाद और पोटाश बरामद किया है.
ये है मामला
बता दें कि बीते शुक्रवार को ही आईजी रेंज की सर्विलांस टीम ने ठाकुरगंज के मारुति शोरूम के पास अरविंद पुस्तक भंडार में छापा मारा. इस दौरान 7000 हजार संदिग्ध नकली खाद और पोटाश की बोरियां बरामद हुईं. इसके अलावा कई ब्रांडेड कंपनियों की सैकड़ों खाली बोरियां भी जब्त हुईं. हालांकि पुलिस फैक्ट्री के मुख्य संचालनकर्ता तक नहीं पहुंच सकी.
पुलिस ने मारा छापा
आईजी सर्विलांस टीम के इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि ठाकुरगंज के घासमंडी तिराहे पर अरविंद पुस्तक भंडार में अवैध रूप से संचालित खाद की नकली फैक्ट्री पर छापा मारकर लगभग 1000 बोरियां बरामद हुई हैं, जिनमे 400 बोरिया नकली संदिग्घ खाद की और बाकी खाली ब्रान्डेड कंपनियों की बोरियां थीं. अमर सिंह ने कहा कि जितने भी लोग गिरोह बंद तरीके से नकली उर्वरक का व्यवसाय कर रहे हैं. कृषि विभाग और सर्विलांस की टीम द्वरा उन पर कठोर कार्रवाई करेगी.