लखनऊ: ट्विटर पर यूपी सरकार और केंद्र सरकार को घेरने वाले रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह के घर पुलिस ने दबिश दी है. पुलिस ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के उन्नाव और लखनऊ के घरों में दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस चार घंटे घर के अंदर रही और पूर्व आईएएस से पूछताछ की.
मैं आहत हूं, मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए की गई कार्रवाई
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कहा है कि पुलिस की कार्रवाई से मैं बहुत आहत हूं. उन्नाव में दर्ज मुकदमे के मामले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घर आए. मुकदमे में पूछताछ करना सही है, लेकिन इस तरह से पूरे मोहल्ले वालों के सामने घर पर आकर पूछताछ करना, मुझे लगता है कि यह प्रताड़ित करने के लिए किया गया है. पुलिस कर्मियों ने पूछताछ में पिता का नाम, मेरी पढ़ाई, परिवार के बारे में और नौकरी संबंधी पूछताछ की. पुलिसकर्मियों ने घर पर आने जाने वाले राजनीतिक दल के नेताओं और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के बारे में गहनता से पूछताछ की. उन्होंने पूछा कि संजय सिंह आपके घर आते हैं. मैंने उन्हें संजय सिंह के घर आने की पूरी जानकारी दी. साथ ही अन्य आने वाले भाजपा नेताओं के बारे में भी बताया. हालांकि भाजपा नेताओं की जानकारी में पुलिस वालों ने रुचि नहीं ली.