उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: केमिकल्स फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 920 KG सल्फ्यूरिक एसिड जब्त - मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र

नोएडा में अवैध रूप से संचालित हो रहे केमिकल शॉप के खिलाफ मंगलवार को पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 920 किलोग्राम सल्फ्यूरिक एसिड और हाइड्रोक्लोरिक एसिड जब्त किया है.

etv bharat
केमिकल्स फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 920 KG सल्फ्यूरिक एसिड जब्त

By

Published : Nov 26, 2019, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर जिला अधिकारी के निर्देशों पर अवैध रूप से संचालित हो रहे केमिकल शॉप के खिलाफ अभियान चलाया गया. नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने सेक्टर 9 में संचालित जेबी केमिकल्स और सेक्टर-5 में संचालित चितकारा केमिकल सोहन मार्केट पर कार्रवाई की. यह कार्रवाई अवैध रूप से बिना लाइसेंस के एसिड बेचने पर की गई.

केमिकल्स फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 920 KG सल्फ्यूरिक एसिड जब्त.

बता दें कि पुलिस प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित हो रहे केमिकल शॉप पर पॉइजन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि पुलिस ने अभियान के दौरान मौके से 920 किलोग्राम सल्फ्यूरिक एसिड, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और 220 किलोग्राम हाईली कंसंट्रेटेड एसिड जब्त किया है.

सिटी मजिस्ट्रेट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पकड़े गए लोगों पर थाना 20 के अंतर्गत कार्रावाई की गई है. कार्रवाई के दौरान नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र और सीओ श्वेताभ पांडेय मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद: नशीली दवाओं और गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details