लखनऊ:पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार रात पुलिस की स्पेशल टीम ने पूर्व सांसद के गुंडबा सुलतानपुर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट और शारदा अपार्टमेंट समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की. जहां पुलिस को धनंजय सिंह और न ही हत्याकांड में फरारी आरोपी मिले. इंस्पेक्टर विभूतिखंड की मानें तो पूर्व सांसद के ठिकानों पर सघन तलाशी भी ली गई, लेकिन वहां भी कुछ बरामद नहीं हुआ.
पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में जुटी पुलिस
एएसपी गोमती नगर के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस बुधवार रात अचानक पूर्व सांसद धनंजय सिंह के ठिकानों पर पहुंची. सबसे पहले पुलिस गोमती नगर स्थित शारदा अपार्टमेंट गई और पूर्व सांसद के फ्लैट का ताला खुलवा कर तलाशी ली गई. मगर वहां भी पुलिस को कुछ नहीं मिला. इसके बाद टीम सुलतानपुर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट में गई. पुलिस ने वहां भी तलाशी करवाई, लेकिन पूर्व सांसद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. फिर पुलिस टीम ने गुडंबा स्थित एक फार्म हाउस में भी छापेमारी की. वहां भी पुलिस को धनंजय सिंह का कोई सुराग नहीं मिला. इंस्पेक्टर विभूतिखंड का कहना है की टीमें अलग-अलग छापेमारी कर पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश कर रही है.