लखनऊ:हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के लिए लखनऊ पुलिस ने उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी है. राजधानी पुलिस ने विकास दुबे के कृष्ण नगर, इंद्रलोक कॉलोनी में स्थित आवास में छापेमारी करने के बाद वहीं पास में ही रहने वाले उसके भाई दीप प्रकाश दुबे के घर में भी दबिश दी. इस दौरान वहां मौजूद दीप प्रकाश दुबे की पत्नी अंजली दुबे और उसकी भतीजी अनु दुबे को हिरासत में ले लिया.
घर में मौजूद विकास दुबे की मां से पूछताछ की जा रही है. दीप प्रकाश दुबे के घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है, जिससे पता चल सके कि विकास दुबे यहां कब-कब आता जाता रहा है.
विकास दुबे के लखनऊ में छिपे होने की संभावना को देखते हुए पुलिस लखनऊ स्थित उसके सभी रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे के घर में मौजूद उसकी पत्नी अंजली दुबे और भतीजी अनु दुबे को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. विकास दुबे की मां से दीप प्रकाश दुबे के घर में पूछताछ की जा रही है.