लखनऊ: राजधानी के चिनहट इलाके में जुआ खेला जा रहा था. इसकी जानकारी होने पर एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आबिदी और चिनहट पुलिस की टीम ने छापा मारा और मौके से 11 लोगों को पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से करीब तीन लाख रुपये, तमंचा, लग्जरी गाड़ी और 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
सादी वर्दी में पुलिस ने मारा छापा
कंचनपुर मटियारी चिनहट का रहने वाला राम मनोरथ यादव स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर है. देवा रोड पर भी उसने अपना आशियाना बना रखा है. यह राष्ट्रीय उद्योग इंटर कॉलेज के पास एक खंडहर नुमा मकान में सालों से जुए का कारोबार चला रहा था. सूत्र बताते हैं कि इस अड्डे पर जुआ खेलने दूर-दराज से जुआरी आते थे. यहां रोजाना लाखों रुपयों का जुआ होता था. स्थानीय पुलिस के अलावा कुछ आला अधिकारियों से भी इसके अच्छे संबंध थे. यही कारण है कि स्थानीय पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. इस बात की जानकारी जब एडीसीपी पूर्वी सैयद कासिम को मिली तो एडीसीपी ने उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए 40 पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में जुआ अड्डे के आस-पास लगाया. सूचना पुख्ता हो जाने पर अचानक पुलिस की रेड उस अड्डे पर डाली गई. पुलिस की मानें तो जुआरियों ने पुलिस पार्टी पर हमला भी किया, लेकिन पुलिस फोर्स ने 11 जुआरियों को पकड़ लिया.
ये हैं पकड़े गए लोगों के नाम
पुलिस ने राम मनोरथ यादव, विशाल जयसवाल, अशोक कुमार, अमितेंद्र प्रताप, अखिलेश दीक्षित, आदित्य, विनोद कुमार गुप्ता, फैजू, किशोरी लाल शर्मा, रियासत अली, अजय कुमार, राजेश कुमार, निसार, सलाई सिंह, नंदलाल, महेंद्र यादव, अरबाज खान, मोहम्मद सदम और मनीष को पकड़ा है. वहीं, रिशु उर्फ अंकुर गुप्ता, निमेष यादव उर्फ गुड्डन, मोहम्मद फैज व तौकीर मौके से फरार हो गए.
जुआ अड्डे को मैनेज करता था प्रधान
चिनहट के देवा रोड के पास सालों से चल रहे जुए के अड्डे को तौकीर उर्फ नजमुल हक मैनेज करता था. वह हिस्ट्रीशीटर राम मनोरथ यादव का दाहिना हाथ भी बताया जाता है. जुए के कारोबार में तौकीर का भी हिस्सा होता था. तौकीर हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर निर्वाचित हुआ है. जौनपुर जिले के सुजानगंज ब्लॉक के हिम्मतनगर गांव का वह मौजूदा प्रधान है. उसके अपराध के बारे में जौनपुर पुलिस को भनक न लगे इसके लिए उसने अपना नाम नजमुल हक रख लिया है. ब्लॉक से मिली जानकारी के अनुसार नजमुल हक मौजूदा पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर निर्वाचित हुआ है. 11 दिसंबर 2020 को चंदन हॉस्पिटल के पास तौकीर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. गोली मारने के पीछे जुआ का यही अवैध कारोबार बताया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें:यूपी : कन्नौज एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, 30 घायल