उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलिस ने बंद मकान में छापा मारकर 3 को किया गिरफ्तार, चोरी-छिपे बेच रहे थे मांस - लखनऊ की ताजा खबर

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार के आदेश पर कई राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है, लेकिन इस दौरान उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कई जगहों पर सरकार के आदेश की अवहेलना की जा रही है. अमीनाबाद कोतवाली पुलिस ने दो जगहों पर छापा मारकर चोरी-छिपे मांस बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

lucknow news
चोरी-छिपे मांस बेचने वाले तीन गिरफ्तार

By

Published : Mar 24, 2020, 6:04 PM IST

लखनऊ :अमीनाबाद कोतवाली पुलिस ने दो जगहों पर छापा मारकर मांस बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी इलाके में मकान के बाहर से ताला लगाकर मांस बेच रहे थे. मुर्गे की दुकान बिल्डिंग के दो मंजिला फ्लोर पर थी, जिसके आसपास भीषण गंदगी और दुर्गंध फैली हुई थी.

चोरी-छिपे मांस बेचने वाले तीन गिरफ्तार.

सबसे पहले पुलिस ने अमीनाबाद थाना क्षेत्र के मौलवीगंज में छापा मारा, जहां दाबिश और जुनैद मुर्गे की दुकान में बाहर से ताला लगाकर मुर्गे काट रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर दुकान से भारी मात्रा में कटे हुए मुर्गे बरामद किए. इसके बाद पुलिस की टीम अमीनाबाद के चिक मंडी में पहुंंची, यहां पुलिस ने मोहम्मद अमन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग चोरी-छिपे जानवरों को काटकर बेच रहे थे, इनकी इस लापरवाही से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details