उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के कई शहरों में लगे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पोस्टर - कानपुर एनकाउंटर समाचार

कानपुर के बिकरु गांव में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के जिम्मेदार गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदेश के कई जिलों में उसके पोस्टर चस्पा कर रही है. जगह-जगह छापेमारी कर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश की जा रही है.

vikas dubey
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के लगे पोस्टर

By

Published : Jul 8, 2020, 12:03 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 12:08 AM IST

लखनऊ: यूपी पुलिस मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे की तलाश में कई जिलों में पोस्टर चस्पा कर रही है. कई जिलों के सभी थानों के साथ-साथ पोल, चौराहों, बाजारों में उसके पोस्टर चस्पा कराए गए हैं. यूपी के हाथरस, जालौन और बहराइच में भी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा किए गए.

हाथरस में चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद पुलिस, विकास दुबे के लगे पोस्टर

कानपुर जिले में आठ पुलिसकर्मियों को मार गिराने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे की तलाश में पुलिस अब कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसके लिए जिले में भी पुलिस ने विकास दुबे के जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं. पुलिस लोगों को उसके बारे में जानकारी दे रही है. पुलिस कह रही है कि यदि यह कहीं भी दिखाई दे तो इसकी फौरन सूचना दें.

जालौन में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के लगे पोस्टर

कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मास्टरमाइंड विकास दुबे को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. कानपुर में उसकी तलाश जारी है तो उससे जुड़े हुए जनपद जालौन में भी विकास दुबे के पोस्टर लग चुके हैं. यह पोस्टर यूपी पुलिस ने घोषित किए गए ढाई लाख के इनाम के बाद जिले के झांसी कानपुर नेशनल हाई-वे 27 पर आटा और एट टोल प्लाजा पर पोस्टर चिपकाए गए हैं.

जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए जालौन पुलिस भी सक्रिय है. जनपद की सभी सीमाओं पर गहन तलाशी अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि जनपद में प्रत्येक क्षेत्र में 8 पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद हैं और सभी गाड़ियों की तलाशी 24 घंटे की जा रही है. इसके अलावा जनपद के आटा टोल प्लाजा पर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा कर रहे हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस के साथ-साथ जालौन पुलिस मुस्तैदी के साथ लगी हुई है.

भारत-नेपाल बार्डर पर लगे विकास दुबे के पोस्टर

भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. कानपुर कांड के बाद जिले में भी विकास दुबे की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस द्वारा नेपाल सीमा पर गैंगस्टर विकास दुबे के फोटो चस्पा किए गए हैं. भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन के रास्तों पर विकास दुबे के फोटो लगाए गए हैं. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बहराइच के रास्ते नेपाल भागने के आशंका के कारण पुलिस ने आने-जाने वाले लोगों की निगरानी शुरू कर दी है.

विकास दुबे के नेपाल भागने के अंदेशा को लेकर सीमा पर उसके पोस्टर लगाए गए हैं तथा हर आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इस काम के लिए रुपईडीहा पुलिस तथा एसएसबी को लगाया गया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र के अनुसार कानपुर की घटना के बाद नेपाल सीमा के सभी जनपदों को अलर्ट किया गया है. इसी क्रम में पिछले 3 दिनों से बहराइच की नेपाल सीमा पर सतर्कता बरती जा रही है. अपराधी विकास दुबे के पोस्टर चस्पा किए गए हैं तथा हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर निगरानी की जा रही है. अनुमान है कि शासन के कड़े रुख के कारण पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर विकास दुबे अपनी जान बचाने के लिए नेपाल की ओर रुख कर सकता है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details