लखनऊ:पूरा देश भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती मना रहा है. पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर देशवासी लौह पुरुष को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इसी क्रम में लखनऊ और बलरामपुर जिले में पुलिस और सशस्त्र बलों ने फ्लैग मार्च कर एकता और अखंडता का संदेश दिया.
लखनऊ में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
राजधानी में पहली बार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को पुलिस परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गोमतीनगर के कार्यालय से 1090 चौराहे तक पैदल मार्च निकाला गया. सभी अधिकारियों ने एक साथ परेड को सलामी दी. इस दौरान डीएम, एडीजी जोन लखनऊ, आईजी रेंज और एसएसपी लखनऊ मौजूद रहे.
बलरामपुर:आजादी के बाद तमाम रियासतों को एकीकृत करके अखंड भारत की स्थापना करने वाले देश के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को पूरे देश के साथ-साथ जिले में भी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जिले में तैनात सभी तरह की फोर्स द्वारा भी कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बलरामपुर जिले के मुख्यालय पर शाम को नजारा उस वक्त देखने लायक हो गया, जब सैकड़ों की संख्या में सीमा सुरक्षा बल, पुलिस बल, होमगार्ड के जवान सड़कों पर उतरे और फ्लैग मार्च करके देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी कटिबद्ध और प्रतिबद्धता जाहिर की.
सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च
जिले में तैनात सीमा सुरक्षा बल की 9वीं बटालियन और 50वीं बटालियन के 100 से अधिक जवान, पुलिस बल के महिला और पुरुष कांस्टेबल सहित इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सीओ रैंक के अधिकारी और नए रंगरूटों के साथ-साथ होमगार्ड के जवान बलरामपुर की सड़कों पर उतरे और तीन किमी से लंबा फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के जरिए न केवल जनता को यह संदेश दिया गया कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने वालों से हम हर परिस्थिति में निपटने के लिए सक्षम हैं, बल्कि जनता को यह विश्वास भी दिलाया जा सका कि आर्म्ड फोर्स और पुलिस फोर्स के रहते हुए कोई भी अपराधी या कोई भी संदिग्ध यहां के बाशिंदों का बाल भी बांका नहीं कर सकता है.