उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के जवानों में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता: डीजीपी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. बैठक में पुलिस की उपलब्धियों पर चर्चा की गई और क्राइम के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की जाने की बात की गई.

डीजीपी ओपी सिंह.

By

Published : Sep 26, 2019, 9:25 AM IST

लखनऊःराजधानी में हुई आपराधिक घटनाओं के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने मंगलवार को लखनऊ पुलिस के आला अधिकारी और सभी थानों के थाना अध्यक्षों के साथ बैठक की थी. वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में पुलिस के अब तक के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ पुलिसिंग को बेहतर किए जाने पर चर्चा की गई.

मीडिया से बात करते डीजीपी ओपी सिंह.

इसे भी पढ़ें-अमरोहा: रिश्वत लेते अपर जिला सूचना अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की पुलिस से संतुष्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बैठक में शामिल होने के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की पुलिस से संतुष्ट हैं. योगी आदित्यनाथ ने माना कि प्रदेश की पुलिस ने बेहतर कार्य किया है लेकिन अभी और बेहतर की गुंजाइश है.

बैठक में ढाई साल की पुलिस की उपलब्धियों पर चर्चा की गई. उपलब्धियों की ही देन है कि पिछले ढाई वर्षों में प्रदेश में कोई कम्युनल राइट जैसी घटनाएं नहीं हुई है.

पुलिस जवानों के व्यवहार में बदलाव की जरूरत
वहीं डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि पुलिसिंग की गहनता से पड़ताल की गई है जिसके तहत विवेचनाओं में गुणात्मक सुधार और उत्तर प्रदेश की पुलिस में तैनात जवानों के व्यवहार में बदलाव की जरूरत है जिसके लिए वह काम करेंगे.

क्राइम के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति होगी लागू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्राइम के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करने की बात कही है जिसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details