लखनऊः आशियाना मुठभेड़ में घायल शातिर गैंगस्टर पुलस्त तिवारी एनकाउंटर मामले पर लगातार सवालिया निशान उठ रहे हैं. इसको लेकर पुलिस विभाग ने बयान जारी किया है. पुलिस अफसरों का कहना है कि 6:30 बजे पुलस्त तिवारी का जो सीसीटीवी फुटेज दिखाया जा रहा है, उसमें आरोपी अपने दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश के साथ कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है. पुलस्त के साथ पुलिस की मुठभेड़ रात 8:30 बजे हुई है.
पुलिस के मुताबिक, पुलस्त तिवारी गाजीपुर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर का शातिर गैंगस्टर है, जो थाना आशियाना के गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है. 9 अगस्त को थाना आशियाना की पुलिस ने रात 8:30 बजे पुलस्त को मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया था. अभियुक्त पुलस्त तिवारी का राजधानी लखनऊ के कई थानों में आपराधिक इतिहास है.