लखनऊ: पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हुए सम्मानित, मिला डीजीपी कमेंडेशन डिस्क - लखनऊ की खबर
उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी के मौके पर पुलिस और कारागार विभाग में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. डीजीपी ओपी सिंह को उनकी सेवाओं के लिए कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया गया.
पुलिस अधिकारी और कर्मचारी किए गए सम्मानित.
लखनऊ: गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस विभाग में बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी कमेंडेशन डिस्क (प्रशंसा चिन्ह) से सम्मानित किया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से 250 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची जारी की गई थी. जिन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर डीजीपी ओपी सिंह ने सम्मानित किया.
विभाग की ओर से जारी की गई लिस्ट में प्लैटिना डिस्क पाने वाले अधिकारियों में एसपी सिटी वाराणसी दिनेश सिंह, एडिशनल डीसीपी वेस्ट लखनऊ विकास चंद्र त्रिपाठी, एडिशनल एसपी हबीबुल हसन, सीओ एसटीएफ पीके मिश्रा सहित 24 अधिकारियों के नाम शामिल हैं. इन लोगों को 26 जनवरी को प्लैटिना डिस्क देकर सम्मानित किया गया.
गोल्ड डिस्क पाने वाले अधिकारियों में एडिशनल एसपी अयोध्या डीएन त्रिपाठी, एडिशनल एसपी हापुड सर्वेश मिश्रा, राज्य में रेडियो अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी, एडिशनल एसपी बृजेश श्रीवास्तव, सीओ एसटीएफ विनोद सिरोही, सहायक एसीपी हजरतगंज लखनऊ अभय कुमार मिश्रा, सहायक एसीपी चौक डीपी तिवारी, सहायक एसीपी विभूतिखंड, सहित 62 अधिकारी शामिल हैं. सिल्वर कमेंडेशन डिस्क से दिनेश सिंह एटीएस, दिगंबर कुशवाहा एडिशनल एसपी ट्रेनिंग, जयप्रकाश सिंह एडिशनल एसपी डीजीपी मुख्यालय, इंस्पेक्टर अनिल साहू, सतीश गौतम, राजेश राय सहित 249 अधिकारियों कर्मचारियों को सिल्वर कमेंडेशन डिस्क देकर सम्मानित किया गया.
कारागार के कर्मचारी भी हुए सम्मानित
पुलिस विभाग के साथ-साथ कारागार विभाग में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को भी 26 जनवरी के मौके पर डीजी कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया गया. कारागार डीजी की ओर से सम्मानित किए जाने वाले अधिकारियों में वेद प्रकाश त्रिपाठी उपमहानिरीक्षक कारागार कानपुर परिक्षेत्र, आलोक सिंह अधीक्षक जिला कारागार अलीगढ़, अरुण कुमार मिश्रा कारागार जिला लखनऊ सहित यूनिफार्म कैडर के 60 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. इसके साथ ही नॉन यूनिफार्म के 41 कर्मचारी औरअधिकारियों को भी डीजी कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया गया.