उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शराब की दुकानें खोलना पुलिस के लिए बना सिरदर्द - लखनऊ

कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार को हो गई है. लखनऊ में शराब खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से निकल पड़े. पूरे दिन लखनऊ पुलिस के लिए यह छूट सिरदर्द बनी रही.

एसीपी ने किया ट्वीट
एसीपी ने किया ट्वीट

By

Published : May 5, 2020, 8:38 AM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन दी गई छूट का असर देखा गया. एक ओर जहां शराब की दुकानों और सड़कों पर भीड़ देखी गई, वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में लखनऊ पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप पर Anil ACP LKO POLICE नाम के ट्विटर हैंडल अकाउंट से एक ट्वीट किया गया. इसमें लिखा गया था कि ‘शराब की बिक्री पर तत्काल रोग लगाई जानी चाहिए. 40 दिन की मेहनत बर्बाद हो रही है' हालांकि इस ट्वीट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया.

raw image....

पहला ट्वीट किए बाद कुछ ही देर बाद इसी ट्विटर अकाउंट से एक और ट्वीट किया गया, जिसमें पहले किए गए ट्वीट के संदर्भ में लिखा गया कि 'अनजाने में गलत ट्वीट हो गया, मैं क्षमा मांगता हूं' दोनों ही ट्वीट को पीएमओ इंडिया और सीएम ऑफिस यूपी को टैग किया गया था.

दोबारा ट्वीट कर मांगी माफी.

चुनौती भरा रहा तीसरे चरण का पहला दिन

कोरोना वायरस को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. इस बीच सरकार के निर्देशों के तहत कुछ छूट दी गई हैं, जिसके तहत शराब की दुकानों को भी खोला गया है. लॉक डाउन के पहले दिन शराब की दुकान खोलने से दुकानों पर काफी भीड़ दिखी. इसको लेकर लखनऊ पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिस तरह से लोग तीसरे चरण के लॉकडाउन के पहले दिन घर से बाहर निकले, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराना लखनऊ पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा.

डिप्टी एसपी रैंक के एक अधिकारी अनिल पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के ऑफिस में अटैच हैं. हालांकि विभाग की ओर से या अनिल की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि यह ट्वीट उन्होंने ही किया है.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 51 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2696

ABOUT THE AUTHOR

...view details