लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के एक एएसपी अधिकारी पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से न्याय को गुहार लगाई है. युवती ने महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में भी एएसपी की शिकायत की है. पीड़िता का आरोप है कि उसने अफसर को शिकायत डीजीपी, स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था और थाने में भी की है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. फिलहाल महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
डीजीपी मुख्यालय में तैनात है आरोपी अफसर : 29 नवंबर 2023 को लखनऊ की रहने वाली UPSSSC की तैयारी कर रही एक युवती ने महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में शिकायत की थी. आरोप है कि डीजीपी मुख्यालय में तैनात एक पुलिस अफसर ने उससे फेसबुक के माध्यम से मुलाकात की थी. इसके बाद अफसर ने उसे UPSSSC एग्जाम पास करवाने का भरोसा दिया था. इसी दौरान नोट्स देने के बहाने अफसर उससे मुलाकात करने लगा और वर्ष 2019 में अफसर ने उसे नोट्स देने के बहाने होटल में बुलाया और वहां नशीला पदार्थ खिला कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. इस बीच वह गर्भवती भी हुई. जिस पर दबाव डालते हुए उसका गर्भपात भी करवा दिया गया. पीड़िता के मुताबिक अफसर ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें भी खींच ली थीं. जिसके आधार पर उसे ब्लैक मेल करता है.