उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस अफसर ने UPSSSC पास कराने का भरोसा देकर किया यौन शौषण, कराया गर्भपात - पुलिस अफसर पर आरोप

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक एएसपी पर युवती के यौन शोषण का आरोप लगा है. युवती का आरोप है कि इस मामले में पुलिस महकमा कुछ भी एक्शन लेने के मूड में नहीं है. बहरहाल महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन स्तर से इंटरनल जांच की बात कही जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 3:43 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के एक एएसपी अधिकारी पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से न्याय को गुहार लगाई है. युवती ने महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में भी एएसपी की शिकायत की है. पीड़िता का आरोप है कि उसने अफसर को शिकायत डीजीपी, स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था और थाने में भी की है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. फिलहाल महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.







डीजीपी मुख्यालय में तैनात है आरोपी अफसर : 29 नवंबर 2023 को लखनऊ की रहने वाली UPSSSC की तैयारी कर रही एक युवती ने महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में शिकायत की थी. आरोप है कि डीजीपी मुख्यालय में तैनात एक पुलिस अफसर ने उससे फेसबुक के माध्यम से मुलाकात की थी. इसके बाद अफसर ने उसे UPSSSC एग्जाम पास करवाने का भरोसा दिया था. इसी दौरान नोट्स देने के बहाने अफसर उससे मुलाकात करने लगा और वर्ष 2019 में अफसर ने उसे नोट्स देने के बहाने होटल में बुलाया और वहां नशीला पदार्थ खिला कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. इस बीच वह गर्भवती भी हुई. जिस पर दबाव डालते हुए उसका गर्भपात भी करवा दिया गया. पीड़िता के मुताबिक अफसर ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें भी खींच ली थीं. जिसके आधार पर उसे ब्लैक मेल करता है.

कुछ भी बोलने से बच रहे अधिकारी : पीड़िता ने बताया कि महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन से शिकायत करने से पहले उसने डीजीपी, एडीजी कानून व्यवस्था और थाने के भी चक्कर लगाए, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता ने मुख्यमंत्री से भी न्याय को गुहार लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी पोस्ट किया है. पीड़िता ने लिखा है कि आपकी सरकार में ऐसे अधिकारियों के द्वारा मेरी इज्जत को रोज उछाला गया. कृपया FIR दर्ज कर मुझे इंसाफ दें. फिलहाल इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है. सूत्रों के मुताबिक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ने इस मामले में इंटरनल जांच शुरू कर दी है,

यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया रेप, दूसरी युवती से की शादी, पुलिस अधिकारी ने किया निलंबित

लखनऊ में इंटर की छात्रा का यौन शोषण करके गर्भपात करवाया, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details