उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः बिना पास नहीं निकल सकते सड़कों पर, सख्त हुई पुलिस - लॉकडाउन पार्ट-2

यूपी की राजधानी लखनऊ में 20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी गई है. ऐसे में लोग घरों से बेवजह ही बाहर निकलने लगे, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बिना पास सड़कों पर न निकलने की हिदायत दे रही है.

lucknow news
पास चेक करती पुलिस.

By

Published : Apr 24, 2020, 5:01 PM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश ही नहीं देश के अलग-अलग कोनों से लॉकडाउन के उल्लंघन की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है. ऐसे में राजधानी लखनऊ से भी ऐसी ही तस्वीर सामने आ रही है. ऐसा देखे जाने के बाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए सड़कों पर निकलने वाले वाहनों को बिना पास बाहर न निकलने की हिदायत दी है.

बिना पास सड़कों पर चलने पर सख्ती.

दरअसल सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है कि बेवजह घर से बाहर न निकले. वहीं इसके बाद शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी पुलिस की मुस्तैदी देखी जा सकती है. ईटीवी भारत की टीम राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन की हकीकत जानने पहुंची. जहां पाया गया कि सड़कों पर निकलने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. .

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: DCP यातायात ने वीडियो जारी कर वायरल आदेशित पत्र का किया खंडन

पुलिस ने बताया कि और सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है. अगर किसी भी गाड़ी के पास नहीं है, उसे वापस कर दिया जा रहा है. वहीं अगर कोई नहीं मानता है तो चालान कर उनकी गाड़ी सीज करने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details