उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अस्पताल जा रहे पिता-पुत्री से पुलिस ने की बदसलूकी, मारने-पीटने का आरोप

यूपी की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिस पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है.

etv bharat
बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र का मामला.

By

Published : Mar 23, 2020, 6:22 AM IST

लखनऊ: डीजीपी एचसी अवस्थी के निर्देशों के बावजूद पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर सुधरने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को बीकेटी थाना क्षेत्र में अपनी बेटी को लेकर दवा लेने अस्पताल जा रहे व्यक्ति से न सिर्फ पुलिस ने बदसलूकी की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की. सीओ डा. ह्यदेश कठेरिया ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है.

अस्पताल जा रहे पिता-पुत्री से पुलिस ने की बदसलूकी.
बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र का मामला
बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के एक कस्बे के रहने वाले विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि वह शाम को अपनी बेटी खुशी को लेकर अस्पताल दवा लेने जा रहे थे. तभी भैंसामऊ रेलवे क्रासिंग पर उनकी बाइक को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और अनर्गल सवाल पूछने लगे. जब उन्होंने अस्पताल जाने की बात कही तो उनसे पुलिसकर्मी बदसलूकी करने लगे.
एफआईआर की कॉपी.

विनोद कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उनकी बेटी को लात मार दी और उसके बाद जीप लेकर चले गए. पीड़ित के मुताबिक उसने घटना के बाद डायल 112 और एएसपी ग्रामीण से फोन पर शिकायत करने के बाद बीकेटी थाने पर घटना की शिकायत की है.

इसे भी पढ़ें:-सुलतानपुर: साकेत एक्सप्रेस में मिला कोरोना का संदिग्ध, एंबुलेंस से भेजा गया जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details