लखनऊ:विभूति खंड थाना परिसर में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप दिखाई दे रहा है. इसमें इंस्पेक्टर संजय शुक्ला से लेकर 6 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. 6 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कराया गया है. पुलिसकर्मियों में परिजनों को लेकर संशय बना है. साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा एहतियाती कदम उठाने की मांग की जा रही है.
विभूति खंड थाना इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन
राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना परिसर में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप दिखाई दे रहा है. इंस्पेक्टर से लेकर 6 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. पुलिसकर्मियों में परिजनों के भी संक्रमित होने को लेकर संशय बना है. 6 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन कराए गए हैं.
विभूति खंड थाना परिसर में मची खलबली
विभूति खंड थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने हल्का बुखार के साथ ही डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना की जांच करवाए रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उसके बाद पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई. इंस्पेक्टर विभूति खंड के संपर्क में आए 6 पुलिसकर्मियों ने कोरोना जांच करवाई. ऐसे में गुरुवार को हमराही और ड्राइवर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इतना ही नहीं कोरोना का प्रकोप क्राइम टीम के सदस्यों तक भी जा पहुंचा. इसमें 6 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कराया गया है.
लगातार पुलिसकर्मी हो रहे कोरोना पॉजिटिव
डॉक्टर की सलाह पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पुलिसकर्मियों द्वारा अनुपालन किया जा रहा है. इससे पहले अपराधियों की धरपकड़ के दौरान अधिकारियों से लेकर कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं विभूति खंड इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के संपर्क में आए लोगों से कोविड-19 की जांच कराने की अपील की जा रही है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि खुद से ज्यादा परिजनों को लेकर संशय बना हुआ है.
एसीपी विभूति खंड स्वतंत्र सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर, हमराही और ड्राइवर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों की जांच करवाई जा रही है. पुलिसकर्मियों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है.