लखनऊ: राजधानी में लगातार आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. लॉकडाउन के पहले व दूसरे चरण में जहां 30 लोगों ने आत्महत्या की तो वहीं अब राजधानी लखनऊ के गौतम पल्ली थाना में तैनात दीवान गिरीश तिवारी ने जियामऊ स्थित अपने किराए के मकान में फांसी लगा ली. दीवान गिरीश तिवारी का शव मकान के बाथरूम में मिला, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरीश तिवारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लखनऊ: गौतम पल्ली थाने में तैनात दीवान गिरीश तिवारी ने की आत्महत्या - lucknow police
राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मी की आत्महत्या का मामला सामने आया है. गौतम पल्ली थाना में तैनात दीवान गिरीश तिवारी ने फांसी लगा कर जान दे दी. लखनऊ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
फाइल फोटो.
डीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम पल्ली थाने में तैनात दीवान गिरीश तिवारी का शव जियामऊ स्थित आवास के बाथरूम में लटका हुआ मिला, जिसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.