लखनऊ:राजधानी में डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को इस कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक की गई. यह बैठक एडीजी जोन लखनऊ के कार्यालय में हुई. पुलिस विभाग की इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. एडीजी जोन एसएन साबत ने बताया कि इस कार्यक्रम से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में जल्द ही की जाएगी.
राजधानी लखनऊ में होने वाले डिफेंस एक्सपो की तैयारियों को लेकर एडीजी जोन कार्यालय में सुरक्षा से जुड़ी पुलिस की अहम बैठक की गई. इस बैठक में एडीजी जोन एसएन साबत, आईजी एसके भगत, लखनऊ एसएसपी, एएसपी और एसपी ट्रैफिक भी बैठक में मौजूद रहे.