आगरा:अयोध्या विवाद फैसले से पहले ग्रामीण अंचलों में सद्भावना का संदेश बिखेरने में थाना शमसाबाद पुलिस जुट गई है. मंगलवार को थानाध्यक्ष अरविंद सिंह निर्वाल ने थाना शमसाबाद में विभिन्न मस्जिदों के मौलानाओं के साथ बैठक कर उनको सौहार्द बनाए रखने के बारे में बताया. वहीं मौलानाओं ने पुलिस को आश्वासन दिया कि लोगों को जागरूक कर शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ रहने के लिए संदेश देंगे.
अयोध्या फैसले से पहले सजग हुई पुलिस, शांति बनाए रखने की कर रही अपील - kushinagar latest news
अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर पुलिस ने पूरी तरह से सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है. इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह विभिन्न धर्मों के लोगों के साथ बैठककर फैसला आने के बाद शांति बनाए रखने की अपील की है.
कुशीनगर:अयोध्या विवाद मामले में सर्वोच्च न्यायालय के चन्द रोज बाद आने वाले फैसले को लेकर जिले में बुधवार को कानून व्यवस्था के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में गोरखपुर परिक्षेत्र के मंडलायुक्त और आईजी रेंज ने भी हिस्सा लिया. बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्ष और मजिस्ट्रेटों की उपस्थिति के साथ ही दोनो धर्म से जुड़े लोग भी मौजूद रहे.
बुलन्दशहर: अयोध्या फैसले से पूर्व बुलन्दशहर के माहौल को समझने के लिए मेरठ कमिश्नर अनिता सी मेश्राम और आईजी मेरठ जोन आलोक कुमार सिंह ने बुलन्दशहर में जिले के अनेकों समुदायों से जुड़े बुद्धिजीवियों धर्मगुरुओं संग बैठक की. वहीं पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों को सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने के लिए कानून व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से समीक्षा भी की.