उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या फैसले से पहले सजग हुई पुलिस, शांति बनाए रखने की कर रही अपील - kushinagar latest news

अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर पुलिस ने पूरी तरह से सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है. इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह विभिन्न धर्मों के लोगों के साथ बैठककर फैसला आने के बाद शांति बनाए रखने की अपील की है.

फैसले से पूर्व पुलिस कर रही बैठक

By

Published : Nov 7, 2019, 6:04 PM IST

आगरा:अयोध्या विवाद फैसले से पहले ग्रामीण अंचलों में सद्भावना का संदेश बिखेरने में थाना शमसाबाद पुलिस जुट गई है. मंगलवार को थानाध्यक्ष अरविंद सिंह निर्वाल ने थाना शमसाबाद में विभिन्न मस्जिदों के मौलानाओं के साथ बैठक कर उनको सौहार्द बनाए रखने के बारे में बताया. वहीं मौलानाओं ने पुलिस को आश्वासन दिया कि लोगों को जागरूक कर शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ रहने के लिए संदेश देंगे.

अयोध्या विवाद फैसले से पूर्व पुलिस कर रही बैठक
बलरामपुर: अयोध्या विवाद फैसले के इंतजार में एक तरफ जहां पूरा देश टकटकी लगाए बैठा है. वहीं पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटी है. यह सारी तैयारियां इसलिए की जा रही हैं ताकि इस प्रदेश की गंगा-जमुनी तहजीब यूं ही महकती रहे. शासन द्वारा मिल रहे तमाम निर्देशों और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए जा रहे आदेशों के अनुसार जिले के एसपी देव रंजन वर्मा खासी तैयार नजर आ रहे हैं. बलरामपुर में धार्मिक सद्भाव और सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए न केवल जिले के सभी 13 थानों में आम लोगों के साथ मीटिंग का दौर जारी है. बल्कि हिंदू-मुस्लिम दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों के साथ बातचीत करके समन्वय बिठाने का काम भी किया जा रहा है.
अयोध्या विवाद फैसले से पूर्व पुलिस कर रही बैठक

कुशीनगर:अयोध्या विवाद मामले में सर्वोच्च न्यायालय के चन्द रोज बाद आने वाले फैसले को लेकर जिले में बुधवार को कानून व्यवस्था के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में गोरखपुर परिक्षेत्र के मंडलायुक्त और आईजी रेंज ने भी हिस्सा लिया. बैठक में जिले के सभी थानाध्यक्ष और मजिस्ट्रेटों की उपस्थिति के साथ ही दोनो धर्म से जुड़े लोग भी मौजूद रहे.

अयोध्या विवाद फैसले से पूर्व पुलिस कर रही बैठक

बुलन्दशहर: अयोध्या फैसले से पूर्व बुलन्दशहर के माहौल को समझने के लिए मेरठ कमिश्नर अनिता सी मेश्राम और आईजी मेरठ जोन आलोक कुमार सिंह ने बुलन्दशहर में जिले के अनेकों समुदायों से जुड़े बुद्धिजीवियों धर्मगुरुओं संग बैठक की. वहीं पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों को सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने के लिए कानून व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से समीक्षा भी की.

अयोध्या विवाद फैसले से पूर्व पुलिस कर रही बैठक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details