लखनऊःसड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए परिवहन विभाग ने एक अनोखा अभियान चलाया. पहली बार लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए काफी संख्या में किन्नर सड़क पर उतरे. उन्होंने दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की सलाह दी. किन्नरों ने अपने अलग ही अंदाज में शहर के विभिन्न चौराहों पर अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया.
वाहन चालकों को ताली बजाकर रोका
रोड सेफ्टी वीक के अंतिम दिन किन्नरों ने ग्रीन सिग्नल पर यातायात को तालियां बजाकर रोका तो लोग उनकी तरफ निहारते रह गए. गाड़ियों के आगे पहुंची किन्नरों ने कहा कि ऐ बाबू पायलट बन रहे हो तो पायलट जैसी सेफ्टी का भी ख्याल रखो. सीट बेल्ट पहनो, हेलमेट लगाओ. रोड सेफ्टी की दुआ ले लो. मंगलवार को सात किन्नरों का समूह रोड सेफ्टी के नियमों का अनुपालन कराता दिखा. कृषिका की अगुवाई में सबा, प्रिया, बेबो, डिंपी, कजरी, रौशन ने वाहन स्वामियों को सुरक्षा संबंधी नियमों का पाठ पढ़ाया.
अलग ही नजर आया ट्रैफिक चौराहा
हर रोज चौराहों पर लोगों को वाहन चलाने के दौरान ट्रैफिक पुलिस का सामना करना पड़ता था. मंगलवार को चौराहों पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यह नजारा देखकर लोग अलग ही तरह का रिएक्शन भी देते हुए नजर आए. दरअसल, ट्रैफिक रूल्स का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से किन्नरों की मदद ली गई. आधा दर्जन चौराहों पर अलग-अलग समय पर पीले परिधान में किन्नर सड़क पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते दिखे.