लखनऊ: राजधानी के कपूरथला स्थित नगर निगम जोन-3 में तैनात नगर निगम कर्मी ने फैजुल्लागंज की रहने वाली युवती पर गंभीर आरोप लगाए थे. आरोपों के मुताबिक, युवती अश्लील फोटो बनाकर उसको वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी. आरोप था कि युवती ने इसके एवज में कई बार पैसे भी ले चुकी है.
कपूरथला थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक का आरोप है कि एक युवती ने उसकी अश्लील फोटो खींच ली और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है. इससे पहले भी वह उसे कई बार पैसे दे चुका है. युवक ने बताया कि उसने यह बात नगर निगम में तैनात अपने दोस्तों को बताई तो उन्होंने युवती को नगर निगम कार्यालय बुलाकर पैसा देने की बात कही.
युवती अपने बहनोई रंजीत के साथ नगर निगम कार्यालय जोन 3 पहुंची. वहां पर नगर निगम कर्मचारियों ने उसके बहनोई के साथ बहस की. मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय पुलिस अलीगंज को सूचना देनी पड़ी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया. यहां पता चला कि युवक और युवती के बीच लंबे समय से बातचीत होती थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैटिंग जैसे सबूत सामने आए. कुछ देर बाद दोनों लोगों ने आपस में समझौता कर लिया.
इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने बताया कि नगर निगम के जन्म और मृत्यु विभाग में वैक्सीनेटर के पद पर तैनात कर्मचारी की फैजुल्लागंज निवासी युवती से बातचीत होती थी. दोनों में व्हाट्सएप चैटिंग भी हुई थी. ब्लैकमेल करने वाली घटना झूठी है. युवती अपने बहनोई के साथ नगर निगम कर्मचारी से बात करने गई थी.
मामला बढ़ने लगा तो नगर निगम कर्मचारी और उसके साथियों ने युवती के बहनोई रंजीत के साथ अभद्र व्यवहार किया. दोनों ही लोगों को थाने बुलाया तो पूछताछ में सच सामने आया. फिलहाल दोनों ही लोगों ने आपस में समझौता कर लिया है.