लखनऊ : ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया (Joint Police Commissioner Law and Order Piyush Mordia) ने नववर्ष आयोजन को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसी क्रम में नए साल के लिए राजधानी में स्थित समिट बिल्डिंग में मौजूद एक दर्जन से अधिक बार में होने वाले जश्न को लेकर पुलिस ने गाइडलाइन जारी (Police issued guidelines) की गई है. इन बार में क्षमता से अधिक लोगों की एंट्री पर रोक रहेगी. यही नहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस 100 अलग अलग जगहों पर तैनात रहेगी.
नए साल का जश्न मनाने से पहले जानें पुलिस के ये नियम, समिट बिल्डिंग के BAR के लिए मानक तय
नए साल में जश्न के लिए राजधानी में स्थित समिट बिल्डिंग समेत अन्य आयोजन स्थलों के लिए लखनऊ पुलिस ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया के अनुसार नए साल में हुड़दंग और नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया (Joint Police Commissioner told) कि नए साल जश्न के आयोजनों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भरपूर इंतजाम कर लिए गए हैं. 31 दिसंबर की शाम से ही पूरे कमिश्नरेट में 7900 महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. 16 कंपनी पीएसी को भी अलग अलग स्थानों पर तैनात किया जाएगा. 31 दिसंबर की रात 2 बजे तक लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की पीआरवी, पॉलीगन, पिंक स्कूटी व पिंक पैंथर गश्त करेंगी. ड्रोन कैमरा व आईटीएमएस से शहर के संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले इलाकों पर निगरानी रखी जाएगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग के लिए 100 से अधिक स्थानों पर चेक पोस्ट लगाए जाएंगे. नए साल के जश्न के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बार के लिए मानक तय : लखनऊ पुलिस ने नए साल के जश्न की पार्टी (new years eve party) आयोजित करने वाले आयोजकों के लिए भी सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने साफ कर दिया है कि माल, बार, होटल, रेस्टोरेंट में मानक से अधिक लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे. विभूतिखंड थाना क्षेत्र में स्थित समिट बिल्डिंग को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. समिट बिल्डिंग में 17 बार हैं. हर बार में कितने लोग इकट्ठा हैं, इसका नोटिस बार के बाहर लगाना होगा. क्षमता से अधिक लोगों को बिल्डिंग में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. समिट बिल्डिंग और बार मैनेजमेंट ही अंदर सुरक्षा के सभी इंतजाम करेगा. समिट बिल्डिंग के साथ-साथ लखनऊ कमिश्नरेट के सभी बार में कितने लोग प्रवेश एंट्री करेंगे और कितने की क्षमता है, यह मैनेजमेंट को नोटिस चस्पा कर बताना होगा. क्षमता से अधिक लोगों के बार में प्रवेश करने पर मैनेजमेंट पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : सिंचाई विभाग में नौकरी के नाम पर 4 लाख की ठगी, आबकारी कर्मचारी सहित तीन पर एफआईआर