उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए पुलिस मुस्तैद - कोरोना वायरस अपडेट

लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सेनेटाइजेशन व बीमारी से खतरे से आगाह करने में पुलिस मुस्तैद है. एसपीआरए का कहना है कि प्रत्येक ग्राम प्रधान को चौकन्ना दिया गया है.

coronavirus news
ग्रामीण क्षेत्रों के हाल.

By

Published : Mar 27, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 8:11 PM IST

लखनऊ:देशव्यापी लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है. सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन को सख्त आदेश दिए गए हैं कि उनका पूरी तरीके से पालन हो इसे सुनिश्चित किया जाए. वहीं शहरी क्षेत्रों में ही नहीं पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्रिय नजर आ रही है. लोगों को परेशानी न हो इसके लिए भी पुलिस राहत कार्यों की समीक्षा कर रही है.

ग्रामीण क्षेत्रों के हाल.

लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पुलिस गश्त कर रही है. वहीं राहत सामग्री लोगों तक आसानी से पहुंच सकें यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन भी चल रहा है. 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए लखनऊ के एसपीआरए ने बताया कि पुलिस के द्वारा लगातार ग्राम प्रधानों से संपर्क करके लोगों को समझाया जा रहा है. साथ ही मोबाइल डीजे की गाड़ियों का भी अनाउंसमेंट के लिए प्रयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-पेश की मिसाल : लोगों ने 'नो एंट्री' का बोर्ड लगा गांवों को किया सुरक्षित

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की एक ज्वाइंट टीम बनाई गई है. जो लोग बाहर से ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे हैं. उन्हें चिन्हित करके उनकी जांच की जा रही है. अगर कोरोना वायरस के लक्षण उनमें जरा से भी पाए जा रहे हैं तो उन्हें केजीएमयू रेफर किया जा रहा है.

वहीं लोगों में आवश्यक सामग्रियों के लिए डर न बना रहे. इसके लिए लगातार पुलिस अनाउंसमेंट करवा रही है, जितने भी टोल से गुजरने वाले वाहन हैं. उनकी भी चेकिंग की जा रही है. वही लखनऊ जिलाधिकारी द्वारा सामग्री की रेट लिस्ट दी गई है. उन्हें चस्पा भी किया जा रहा है ताकि लोगों को उचित रेट में सामान मिल सके.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का तीसरा दिन : जानें देश के क्या हैं हालात..

लगातार पुलिस के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त की जा रही है. वहीं आवश्यक सामग्रियों के लिए लोगों में कोई भय न हो इसलिए लोगों को अनाउंसमेंट के द्वारा जानकारी भी दी जा रही है. साथ ही प्रशासन के द्वारा जो रेट लिस्ट दी गई है उन्हें भी बाजारों में चस्पा करने का कार्य पुलिस कर रही है ताकि लोगों को उचित दाम में आवश्यक सामग्री मिल सके.

Last Updated : Mar 27, 2020, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details