उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही पुलिस - वाहन चोरों को नहीं पकड़ पा रही पुलिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गाड़ी चोरी होने बाद पीड़ित पुलिस थाने का चक्कर लगा रहा है. पीड़ित का आरोप है कि शिकायत देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

वाहन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही पुलिस.
वाहन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही पुलिस.

By

Published : Dec 7, 2020, 3:46 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शातिर वाहन चोर पुलिस को चकमा देकर आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं राजधानी की पुलिस इन वाहन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. वाहन चोरी के मामले में पीड़ितों की शिकायत पर जांच की बात कहकर पुलिस पीड़ितों को वापस लौटा रही है. कार्रवाई नहीं होने के कारण पीड़ित थाने का चक्कर लगा रहें हैं.

काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा चौराहे की नवीन गल्ला मंडी के पास एसीपी कार्यालय के बगल में गाड़ी खड़ी कर दुबग्गा बाजार निवासी निखिल घरेलू सामान लेने गया था. तभी चोरों ने काली स्पलेंडर बाइक चोरी कर ले गए. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित चौकी पर मौजूद दारोगा ने शिकायत नहीं ली. इसके बाद थाने पहुंच कर पीड़ित ने तहरीर दी.

वहीं दूसरी घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज चौराहे की है, जहां हकीमुद्दीन अंसारी ने अपनी स्कूटी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वह बालागंज चौराहे पर अपनी स्कूटी को बेकरी शॉप के नीचे खड़ी की थी. जब वापस आया, तो स्कूटी नहीं थी. चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद भी पुलिस अभी तक स्कूटी को नहीं बरामद कर पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details