लखनऊ:राजधानी के रविन्द्र पल्ली इलाके में कोरियर कंपनी में कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अब तक 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. इसके आधार पर पुलिस 12 से अधिक बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. पुलिस का दावा है कि बदमाशों के करीब वह पहुंच गई है, बस गिरफ्तार करना बाकी है.
गिरफ्तारी का प्रयास जारी
एसीपी गाजीपुर सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. इसके आधार पर बदमाशों के सुराग भी लगे हैं. फिलहाल इस मामले में 12 से अधिक संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है. एसीपी का कहना है कोरियर कंपनी में घटना के समय जो मौजूद कर्मचारी थे उनसे भी पूछताछ की गई है. उनके बताए गए हुलिए के आधार पर जो बदमाश है उनका भी ब्यौरा खंगाला गया है. उनका दावा है कि बदमाशों के कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिससे उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.