उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने खंगाले 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज - crime in lucknow

राजधानी लखनऊ में कोरियर कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अब तक 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. पुलिस का दावा है कि बदमाशों के करीब पहुंच गई है.

लखनऊ में डकैती.
लखनऊ में डकैती.

By

Published : Mar 12, 2021, 7:33 PM IST

लखनऊ:राजधानी के रविन्द्र पल्ली इलाके में कोरियर कंपनी में कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अब तक 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. इसके आधार पर पुलिस 12 से अधिक बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. पुलिस का दावा है कि बदमाशों के करीब वह पहुंच गई है, बस गिरफ्तार करना बाकी है.


गिरफ्तारी का प्रयास जारी
एसीपी गाजीपुर सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. इसके आधार पर बदमाशों के सुराग भी लगे हैं. फिलहाल इस मामले में 12 से अधिक संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है. एसीपी का कहना है कोरियर कंपनी में घटना के समय जो मौजूद कर्मचारी थे उनसे भी पूछताछ की गई है. उनके बताए गए हुलिए के आधार पर जो बदमाश है उनका भी ब्यौरा खंगाला गया है. उनका दावा है कि बदमाशों के कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिससे उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढें-गाजीपुर डकैती कांड में एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ये था पूरा मामला
गाजीपुर स्थित रविंद्र पल्ली इलाके में लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में सोमवार की देर रात डकैतों ने धावा बोल कर आलोक सिंह और रवि को बंधक बनाकर पहले उनकी पिटाई की. इसके बाद 5 लाख रुपये की लूट की थी. इस मामले में पुलिस पहले अंधेरे में तीर चला रही थी. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. अब पुलिस बदमाशों के करीब पहुंचने का दावा कर रही है. साथ ही उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है. लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि बदमाश पुलिस की गिरफ्त में कब तक आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details