उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दस माह से गायब युवक को पुलिस ने ढूंढ निकाला, परिवार में लौटीं खुशियां - पुलिस ने परिवार की लौटाई खुशियां

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की इंटौजा पुलिस ने 10 माह पहले गुम हुए युवक की तलाश कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इससे परिवार में खुशी का माहौल है.

Police introduced missing child to his family after ten months in Lucknow
10 माह बाद बच्चे को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया.

By

Published : Apr 2, 2021, 1:46 AM IST

लखनऊ:राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र की इटौंजा पुलिस ने एक गुमशुदा युवक को तलाश कर उसके परिजनों से मिला दिया. गुमशुदा युवक का नाम राजबीर पुत्र मिहिलाल है. वह ग्राम भावनीखेड़ा, थाना इटौंजा का निवासी है. वह पिछले दस माह से गायब था. उसे मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने चिनहट के आगे अयोध्या रोड पर स्थित लक्ष्मी ढाबे से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपर्द कर दिया.

परिजनों ने दर्ज कराया था बेटे की गुमशुदी का मुकदमा

एसआई मुसीर आलम ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष परिजन मिहिलाल की ओर से बेटे राजवीर की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस गुम हुए युवक की तलाश कर रही थी.

यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री से अपने गृह जनपद की भी कानून व्यवस्था नहीं संभल रही- संजय सिंह

मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाने के बाद पहुचीं पुलिस

एसआई मुसीर आलम ने बताया कि आज से दस माह पूर्व राजवीर अपने घर से नाराज होकर कहीं चला गया था. इसके बाद कुछ लोगों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया था. इस कारण राजवीर अपने घर नहीं आ सका. जब राजवीर का मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाया गया तो राजवीर का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे युवक की लोकेशन ट्रेस कर ली गई. उससे राजबीर की जानकारी प्राप्त हुई कि राजबीर लक्ष्मी ढाबे पर मिलेगा. इस पर पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details