उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरों की आई सामत, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता - लखनऊ क्राइम

लखनऊ में लगातार हो रही चोरियों से परेशान पुलिस ने उन इलाकों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. जहां लगातार चोरियों की ख़बर सामने आ रही है. पुलिस ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है, जो इन मामलों में लिप्त पाये गये हैं.

चोरों की आई सामत, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
चोरों की आई सामत, पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

By

Published : Dec 9, 2020, 1:11 PM IST

लखनऊः सर्दियां आते ही चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घरों में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस चोरी की इन घटनाओं को रोकने में नाकाम दिखाई देती है. इसी को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने बेहतर तरीके से पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त करने की कोशिश में जुट गयी है. वो ऐसे इलाकों को चिन्हित कर रहे हैं, जहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस अपराधियों की लिस्ट तैयार कर रही है, जो ऐसे मामलों में संलिप्त पाये गये हैं.

चोरियों पर लगाम लगाने की कवायद
डीसीपी नॉर्थ रईस अख्तर से मिली जानकारी के मुताबिक पहले भी ऐसी चोरियों को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए गए हैं. जिसमें छोटे-छोटे क्षेत्रों में बीट सिस्टम के तहत पालिगन सिस्टम और पीआरवी की गाड़ियों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए गए. जिससे आर्थिक अपराधिक तौर पर चोरियों से संबंधित आंकड़े भी कम हुए हैं. लेकिन फिर भी ये देखा गया है कि अक्सर सर्दियों के दिनों में ऐसी घटनाएं अधिक देखने को मिलती हैं. हम ऐसे अपराधों को रोकने के लिए पुराने आपराधिक डाटा निकलवा रहे हैं. साथ ही जो पुराने अपराधी रहे हैं उनके बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. चोरी से संबंधित हॉटस्पॉट एरिया जैसे गुडंबा, इंदिरा नगर, मड़ियांव थाना इलाकों में चोरी की घटनाएं बहुत होती हैं. ऐसी जगहों पर पुलिस की मुस्तैदी और बढ़ायी जा रही है. वहीं एक ऐसी स्कीम भी लायी जा रही है, जिससे चोरी की घटनाओं को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details