उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Girl Student Death Case In Hostel : मोबाइल देने वाले की तलाश में पुलिस, कॉपी में वाट्सएप की निजी चैट लिखती थी प्रिया! - राजधानी में कॉलेज एसआर स्कूल

लखनऊ बीकेटी स्थित एसआर स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा प्रिया राठौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Girl Student Death Case In Hostel) हो गई थी. जिसके बाद बीते दिनों मामले में पुलिस ने छत से डमी गिराकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया था.

Etv Bharat
Girl Student Death Case In Hostel

By

Published : Feb 6, 2023, 7:38 AM IST

लखनऊ : राजधानी में कॉलेज एसआर स्कूल में हुई छात्रा प्रिया की मौत का राज और गहराता जा रहा है. दो हफ्ते बीतने के बाद अब तक पुलिस ये पता नहीं लगा सकी है कि छात्रा की मौत कैसे हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि प्रिया अपने किसी खास दोस्त से वाट्सएप चैट करती थी. इसके लिए वो किसी और का मोबाइल इस्तेमाल कर रही थी. प्रिया अपने दोस्त को मोबाइल वापस करने से पहले हर चैट को एक नोटबुक में लिखती और फिर उसके बाद मोबाइल से डिलीट कर देती थी, ताकि चैट को वह अपने पास हमेशा के लिए रख सके. पुलिस अब मोबाइल देने वाले और चैट करने वाले दोनों चेहरे की तलाश में जुट गई है.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसआर स्कूल में 20 जनवरी को आठवीं की छात्रा प्रिया राठौर की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस स्कूल के हॉस्टल पहुंची थी. जांच के दौरान पुलिस को प्रिया की अलमारी में जो नोटबुक मिली थी, उसमें छात्रा ने कुछ अजीब सी बातें लिखी थीं. पुलिस ने जब फोरेंसिक एक्सपर्ट को बरामद हुआ पन्ना जांच के लिए भेजा तो काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. सूत्रों के मुताबिक, फोरेंसिक एक्सपर्ट ने पुलिस को बताया है कि 'उस पेज में वाट्सएप चैट में की गई हर बात और इमोजी को हू ब हू लिखा गया है.'

सूत्रों के मुताबिक, इस पेज में लिखी गई बातों से पता चलता है कि इस दौरान एक लड़के और लड़की के बीच बातें हो रही थीं. एक्सपर्ट ने पुलिस को जानकारी दी है कि आमतौर पर यह कम ही देखने को मिलता है कि कोई वाट्सएप में की गई किसी चैट को पेज पर पेन से ठीक वैसे ही लिखे जैसे चैट हुई हो. ऐसे में ये किस स्थिति में लिखा गया है उसकी जांच भी की जा रही है.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पेज में वाट्सएप चैट को लिखने के पीछे के कारण की जांच की जा रही है, हालांकि ये संभव है कि चैट किसी और के मोबाइल से की जा रही हो और जब मोबाइल वापस करना हुआ होगा उस दौरान चैट डिलीट करने से पहले उसे पेज में लिख लिया गया होगा, ताकि उसे संभाल कर रखा जा सके. ऐसे में अब मोबाइल किसका था और किससे चैट की जा रही थी, उनकी पहचान की जा रही है, ताकि प्रिया के केस में कड़ियों को जोड़ा जा सके.


वहीं छात्रा के पिता जसराम ने सनसनी खुलासा करते हुए कहा है कि 'प्रिया की मौत वाले दिन 20 जनवरी को काफी ठंड थी. फिर भी उसके बदन पर केवल हुडी थी. इससे साफ पता चलता है कि हत्या के बाद उसके कपड़े बदले गए, इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.' प्रिया के माता-पिता का कहना है कि 'बेटी बिना इनर वियर के कपड़े नहीं पहनती थी, लेकिन जब अस्पताल में उसका शव देखा तो बदन पर केवल हुडी और लोवर था. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी हत्या करने के बाद उसके कपड़े बदले गए. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.' पिता जसराम का कहना है कि 'इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है. अब पुलिस पता लगाए घटना कैसे हुई.'


जालौन निवासी व एसआर स्कूल में आठवीं की छात्रा प्रिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में 20 जनवरी को परिसर में हॉस्टल की दीवार के पास मिला था. कॉलेज प्रशासन का दावा है कि प्रिया ने पांचवीं मंजिल की छत से छलांग लगाकर जान दी है, हालांकि प्रिया के पिता ने बीकेटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस प्रिया की मौत की वजह तलाशने का प्रयास कर रही है. कॉलेज परिसर में पुलिस ने मेडिको लीगल सेल के विशेषज्ञों के साथ घटना का री-क्रिएशन भी किया है. उस दौरान पांचवीं मंजिल से प्रिया के पुतले को तीन बार अलग-अलग एंगल से फेंक कर सीन को री-क्रिएट किया गया था. घटना के री-क्रिएशन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपनी तफ्तीश की दिशा तय करने की तैयारी में हैं, हालांकि पुलिस अब तक कई बिंदुओं पर छानबीन कर चुकी है.

यह भी पढ़ें : महिला के घर में घुसकर मारपीट के आरोपी बिल्डर पर मुकदमा दर्ज, एसीपी के आदेश पर हुई कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details