उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुमशुदा बच्चे को पुलिस ने परिवार से मिलवाया - पुलिस ने बच्चे की मदद की

राजधानी लखनऊ में बीती शाम घर के बाहर खेल रहा 5 साल का बच्चा अचानक लापता हो गया. जानकारी होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और कुछ ही घंटों में बच्चे को खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

बच्चे को पुलिस ने परिवार से मिलवाया.
बच्चे को पुलिस ने परिवार से मिलवाया.

By

Published : May 24, 2021, 1:21 PM IST

लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना अंतर्गत दुबग्गा स्थित घर के बाहर खेल रहा 5 वर्षीय मंदबुद्धि बच्चा रविवार शाम अचानक से गुम हो गया. जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा बच्चे को कुछ ही घंटों में खोजकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

घर के बाहर खेलते समय गुम हुआ था बच्चा
एसआई दिलशाद चौधरी ने बताया कि काकोरी के बेगरिया दुबग्गा में देर शाम 5 वर्षीय छोटू खेल रहा था. कुछ देर बाद जब परिजन खोजने गए तो वह नहीं मिला. छोटू मंदबुद्धि प्रवृत्ति का है. बच्चे के अचानक लापता होने से परिजन सदमे में आ गए. काफी देर तक खोजने के बाद भी छोटू का पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने घंटों की कड़ी मशक्कत करने के बाद गुमशुदा बच्चे को खोज निकाला. बच्चे को सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस कार्य के बाद पुलिस की जमकर सराहना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details