उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलिस ने की बुजुर्ग महिला की मदद

राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाने में मौजूद सिपाहियों का सराहनीय कार्य देखने को मिला है. यहां एक बुजुर्ग महिला की पुलिसकर्मियों ने मदद की है.

लखनऊ पुलिस
लखनऊ पुलिस

By

Published : Aug 17, 2020, 3:51 PM IST

लखनऊ: जिले के विभूति खंड थाने में तैनात सिपाही प्रेम शकंर यादव और अनुभव त्रिवेदी सोमवार की सुबह अपनी ड्यूटी के लिए निकले थे. तभी लोहिया हॉस्पिटल के पास उन्होंने एक 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला को देखा जो काफी परेशान थी और वह रो रही थी.

दोनों सिपाहियों ने बुजुर्ग महिला से पूछा कि आप परेशान क्यों है क्या समस्या है तो उस बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह शनिवार को अपनी बेटी के घर बाराबंकी गयी थी, जिसके बाद कल शाम को सीतापुर अपने घर के लिए निकली थी. रास्ते में उनका बैग बस से चोरी हो गया और बस वाले ने उनको लोहिया हॉस्पिटल पर उतार दिया है.

बुजुर्ग महिला ने सिपाहियों को बताया कि अब घर तक जाने के लिए भी उनके पास पैसे नही बचे हैं. यह सुनकर दोनों पुलिस कर्मियों ने उनको पैसे देकर सीतापुर जाने वाली बस में बैठा कर बुजुर्ग महिला को घर भेज दिया, जिसके बाद विभूतिखण्ड थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने दोनों सिपाहियों की इस कार्य के लिए सराहना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details