उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लड़कियों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर ब्लैकमेल करने वाला शख्स गिरफ्तार - लखनऊ का समाचार

लखनऊ में साइबर सेल क्राइम ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. ये लड़कियों की आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर उनको ब्लैक मेल करता था.

लड़कियों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर ब्लैकमेल करने वाला शख्स गिरफ्तार
लड़कियों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर ब्लैकमेल करने वाला शख्स गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2021, 8:58 PM IST

लखनऊः साइबर सेल क्राइम और थाना पीजीआई ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. वो लड़कियों की आपत्तिजनक फोटो पहले सोशल मीडिया पर डालता था. इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया करता था.

पुलिस गिरफ्त में साइबर अपराधी

बताया जा रहा है कि साइबर क्राइम सेल और थाना पीजीआई लखनऊ को जानकारी मिली थी कि अवधेश मिश्रा नाम का शख्स लड़कियों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उन्हें ब्लैक मेल कर रहा है. जिसके बाद उन्होंने अपराधी विनीत मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. वो चौक थाना शहर कोतवाली शाहजहांपुर का रहने वाला है.
अपराधी विनीत मिश्रा का कहना है कि इंटर पर लिंक जनरेट करके उसे फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर भेजता था. उस पर लड़कियों को क्लिक करने के लिए कहता था. उन्हें बताता था कि इस लिंक पर उनकी आपत्तिजनक फोटो मौजूद है, जिसे आप खोल कर देख सकती हैं. उसपर क्लिक करने के बाद रजिस्टर्ड मेल, आईडी और पासवर्ड डालना पड़ता था. ये सबकुछ डालने के बाद लड़की की उसे सोशल मीडिया की गैलरी मिल जाती थी. जिसके बाद उनकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो चैट अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर लेता था. इसी को लेकर वो लड़कियों को ब्लैकमेल किया करता था. उसके लैपटॉप में करीब 3 सौ से 4 सौ लड़कियों की व्यक्तिगत चैट मिले हैं.

वो इसी के सहारे लड़कियों को ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करता था. हालांकि अब वो पुलिस गिरफ्त में है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details