लखनऊः गुजरात से लखनऊ शादी में शिरकत करने के लिए निसार खान 16 नवंबर को अपने परिवार के साथ ठाकुरगंज आए हुए थे. बताया जाता है कि मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह शादी समारोह से अचानक कहीं गुम हो गए थे, जिनको आज चारबाग पुलिस ने ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
गुमशुदा बुजुर्ग को पुलिस ने ढूंढकर किया परिजनों के सुपुर्द - गुजरात के गुमशुदा बुजुर्ग को लखनऊ पुलिस ने ढूंढा
गुजरात से लखनऊ शादी में शिरकत करने के लिए निसार खान अपने परिवार के संग आए थे. मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह गुम हो गए थे, जिनकों चारबाग पुलिस ने ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
आपको बता दें शादी में शिरकत करने के लिए गुजरात से लखनऊ आए निसार खान 73 वर्ष जिनकी मानसिक स्तिथि ठीक नहीं है. वह 16 नवंबर को लखनऊ के ठाकुरगंज से अचानक कहीं गुम हो गए थे. तलाश करने के बाद भी कहीं नहीं मिले थे. निराश परिजनों ने थक हार कर ठाकुरगंज थाने में गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई थी.
गुमशुदा हुए निसार आज भटकते हुए चारबाग जा पहुंचे. जब चौकी इंचार्ज ने पुछताछ की तो निसार ने पूरा मामला बताया, जहां चारबाग चौकी इंचार्ज कुलदीप तिवारी ने भटकते हुए निसार को ढूंढ निकाला और सकुशल निसार खान को उनके परिजनों को सौंपा दिया. पिता को वापस पाकर परिजनों ने चौकी इंचार्ज कुलदीप तिवारी का आभार व्यक्त किया.