लखनऊः मड़ियांव थाना क्षेत्र से ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें लखनऊ निवासी नाबालिग किशोरी सोशल मीडिया से एक युवक के संपर्क में आकर अपना घर छोड़कर महाराष्ट्र पहुंच गई थी. परिजनों ने इसकी शिकायत मड़ियांव थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस नाबालिग किशोरी की तलाश में जुट गई थी. किशोरी को महाराष्ट्र से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.
लखनऊ से भागकर महाराष्ट्र गई किशोरी, पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द - मड़ियांव थाना
राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से बीते दिनों एक किशोरी महाराष्ट्र चली गई थी. परिजनों ने इसके संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया. किशोरी किसी युवक के संपर्क में आकर ऐसा किया था.
पुलिस ने किशोरी को परिजनों के सुपुर्द किया
बताया जा रहा है बीते कुछ समय पहले किशोरी का संपर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से महाराष्ट्र में रहने वाले एक युवक से हुआ था. धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर बातें होने के बाद एक दूसरे से मोबाइल नंबर पर बात करनी शुरू कर दी थी. परिजनों ने इस संबंध में 25 अक्टूबर को मड़ियाव थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. उसी दौरान पुलिस ने अपराध संख्या 700 में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए रविवार को महाराष्ट्र से बरामद किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
इंस्पेक्टर मड़ियांव विपिन सिंह ने बताया कि बीते 25 अक्टूबर को एक अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें बताया गया था कि उनकी बेटी किसी युवक के संपर्क में आकर महाराष्ट्र पहुंच गई है. इसकी विवेचना एसआई विष्णुकांत कर रहे थे. विवेचना के क्रम में नाबालिग किशोरी को महाराष्ट्र से सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया गया है.