लखनऊः अभी तक आपने फिल्मों में वाहनों में ठूंस-ठूंस कर सवारियां भरने वाले सीन देखे होंगे. फतेहपुर पुलिस के सामने ये फिल्मी सीन तब रियल सीन बन गया जब एक ऑटो से एक-एक कर 27 सवारियां उतरीं. जिस किसी ने भी यह नजारा देखा वह हैरानी में पड़ गया. पुलिस ने ऑटो को सीज कर दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का है. बिंदकी क्षेत्र के ललौली चौराहे पर पुलिस ने जब ऑटो से सभी लोगों को उतारा तो कुल संख्या 27 निकली. इनमें ड्राइवर भी शामिल था. ऑटो में सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. यह देखकर पुलिस हैरानी में पड़ गई.