उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो से उतरीं 27 सवारियां, पुलिस वाले हैरान, Video Viral - ललौली की न्यूज

फतेहपुर में एक ऑटो की चेकिंग के दौरान एक-एक कर 27 सवारियां उतरीं तो पुलिस के होश उड़ गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Etv bharat
ऑटो में 27 सवारी देख पुलिस हैरान, देखिए ये वीडियो

By

Published : Jul 11, 2022, 11:29 AM IST

लखनऊः अभी तक आपने फिल्मों में वाहनों में ठूंस-ठूंस कर सवारियां भरने वाले सीन देखे होंगे. फतेहपुर पुलिस के सामने ये फिल्मी सीन तब रियल सीन बन गया जब एक ऑटो से एक-एक कर 27 सवारियां उतरीं. जिस किसी ने भी यह नजारा देखा वह हैरानी में पड़ गया. पुलिस ने ऑटो को सीज कर दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का है. बिंदकी क्षेत्र के ललौली चौराहे पर पुलिस ने जब ऑटो से सभी लोगों को उतारा तो कुल संख्या 27 निकली. इनमें ड्राइवर भी शामिल था. ऑटो में सवारियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. यह देखकर पुलिस हैरानी में पड़ गई.

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने ऑटो को सीज कर दिया है. साथ ही ऑटो ड्राइवर को सख्त हिदायत दी है कि भविष्य में कभी इस तरह सवारियां न भरे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details