उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

....जब शादी का गवाह बना हजरतगंज का महिला पुलिस थाना

राजधानी लखनऊ में हजरतगंज के महिला थाने में पुलिस ने प्रेमी जोड़े की शादी कराई. दोनों ने बताया कि वह मंगलवार को सबसे पहले दरगाह देवा शरीफ जाएंगे क्योंकि उनकी मन्नत पूरी हुई है.

etv bharat
पुलिस ने प्रेमी जोड़े की शादी कराई.

By

Published : Feb 18, 2020, 8:28 AM IST

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज स्थित महिला थाने में सोमवार रात एक प्रेमी जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया और यह मुमकिन हुआ यूपी पुलिस की बदौलत. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर दोनों पक्षों को सहमत कराकर महिला थाना प्रभारी शारदा चौधरी ने प्रेमी जोड़े की थाने में शादी कराई.

पुलिस ने प्रेमी जोड़े की शादी कराई.

पढ़ें पूरा मामला

22 वर्षीय मनीष कनौजिया लखनऊ के राजाजीपुरम में रहते हैं और एचआर के पद पर प्राइवेट कंपनी में काम करते है. वहीं 20 वर्षीय किरण कनौजिया लखनऊ महानगर में रहती है और बीटेक की पढ़ाई कर रही है. मनीष कनौजिया का किरण से प्रेम संबंध था, लेकिन लड़की के माता-पिता को किरण का मनीष से संबंध पसंद नहीं था. इस वजह से किरण का कालेज जाना तक बंद कर दिया गया था. किरण बताती हैं कि उनका परिवार इतना खफा था कि कभी उसे खाना नहीं मिलता तो कभी माता-पिता उसे पीटते थे. मनीष से शादी का मन बना चुकी किरण ने सोमवार को पुलिस से गुहार लगाई.

पुलिस ने प्रेमी जोड़े की शादी कराई.

पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी

मनीष कनौजिया के परिवार संग किरण ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंचकर आपबीती सुनाई. इसके बाद कमिश्नर के निर्देश पर दोनों पक्षों को सहमत कराकर महिला थाना प्रभारी शारदा चौधरी ने प्रेमी जोड़े की थाने में शादी कराई. मनीष ने बताया कि वह मंगलवार को अपनी पत्नी किरण कनौजिया के साथ सबसे पहले दरगाह देवा शरीफ जाएंगे क्योंकि आज उनकी मन्नत पूरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details