लखनऊ :चेहल्लुम के जुलूस में परंपरा प्रचलित मान्यताओं के अनुसार दी गई अनुमति के उल्लंघन में पुलिस ने नोटिस जारी किया. अंजुमन पर जानबूझकर कर जुलूस को खत्म करने में देरी का आरोप लगाते हुए कारण बताओ नोटिस देते हुए तीन दिन का समय दिया है.
नोटिस में अंजुमन रौनके दीने इस्लाम की लापरवाही से जुलूस की समाप्ति में करीब तीन घंटे देरी का वाजिब जवाब मांगा है. पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा पहले से निर्धारित जुलूस निकालने व समाप्ति का समय का उल्लंघन करते हुए अंजुमन में जुलूस रोके रखा. पुलिस ने समय से जवाब न देने पर सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही के साथ अंजुमन पर लगेगा प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है. अंजुमन के जिम्मेदार मो जीशान ने बताया कि 'जुलूस की समाप्ति का समय हमारी अंजुमन को नहीं बताया गया. इससे पहले भी किसी भी साल अंजुमन को जुलूस समाप्ति का समय नहीं बताया गया. हम लोग जुलूस में कई इस्लामिक दुआएं और जिक्र करते रहते हैं, हमारी अंजुमन ने जान बूझकर जुलूस को रोका नहीं. जितना समय पिछले के वर्षों में लगता था, इस साल उससे कुछ कम समय में ही जुलूस कर्बला पहुंच गया था. हम जल्द ही नोटिस का जवाब देंगे.'