लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है. इसके मद्देनजर मंगलवार को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन-2 को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. लॉकडाउन-2 को बारे में जब डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस पूर्णतया सक्रिय है.
पुलिस पूर्णता रहेगी सक्रिय ड्यूटी के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- डिप्टी कमिश्नर
लॉकडाउन-2 पर डिप्टी कमिश्नर सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस पूर्णतया सक्रिय है. हमारे अधिकारी हॉटस्पॉट क्षेत्रों का प्रतिदिन निरीक्षण करते हैं. साथ ही वहां पर जो भी पुलिसकर्मी तैनात हैं, उनको दिशा-निर्देश दिए जाते हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी को चुस्त-दुरुस्त होकर ड्यूटी करनी है. यदि किसी भी व्यक्ति की लापरवाही पाई जाती है तो पुलिस प्रशासन की तरफ से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कर्मचारियों के लिए 24 घंटे खड़ा है पुलिस महकमा
सभी पुलिसकर्मियों से यह भी कहा जाता है कि यदि आप लोगों को कोई भी दिक्कत है तो आप लोग हमसे सीधे संपर्क कर सकते हैं, उसके लिए भी पुलिस महकमा अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ है.