लखनऊ :जिले केठाकुरगंज थाना इलाके के एक घर में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक पति अपने बच्चों को साथ लेकर 16 अक्टूबर को गायब हो गया. काफी ढूंढने के बाद नहीं मिलने पर परिजनों ने ठाकुरगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद से तलाश में लगी पुलिस ने व्यक्ति और उसके दोनों बच्चों को मंगलवार को हुसैनाबाद से बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया.
पारिवारिक कलह से परेशान हो गया था पति
दरअसल, राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के हाता सितारा बेगम के रहने वाले जितेंद्र और सपना के बीच देर रात पारिवारिक बातों को लेकर नोकझोंक हुई थी. जिसके चलते 16 अक्टूबर को जितेंद्र अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से बिना बताए चला गया. जिसके बाद उसकी पत्नी सपना ने पति और बच्चों को काफी ढूंढने का प्रयास किया. जब पति और दोनों बच्चे नहीं मिले तो उसने 23 तारीख को ठाकुरगंज थाने में पति और दोनों बच्चों के गायब होने को लेकर तहरीर दिया था.
पुलिस ने लापता पति और बच्चों को ढूंढ निकाला पत्नी सपना की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने सपना के रिश्तेदारों से संपर्क कर पता लगाना शुरू किया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी गायब हुए पीड़िता के पति और उसके दोनों बच्चे के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया. पुलिस ये पता लगाने में जुटी थी कि आखिर गायब हुए दोनों बच्चे और उसका पति किस रास्ते से गए हैं. इसकी जानकारी जुटाकर मंगलवार को ठाकुरगंज पुलिस ने व्यक्ति और उसके दोनों बच्चों को हुसैनाबाद के उसके रिश्तेदार के यहां से बरामद कर लिया.
पुलिस ने गायब व्यक्ति को खोज निकाला. ठाकुरगंज थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि आज सुबह 10:00 बजे ठाकुरगंज पुलिस ने गुमशुदा हुए व्यक्ति और उसके दोनों बच्चों को हुसैनाबाद में रहने वाले रिश्तेदार के यहां से बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.