उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में लापता हुई बच्ची को पुलिस ने चंद घंटों में ढूंढ निकाला - यूपी समाचार

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को 2 वर्ष की बच्ची लापता हो गई थी. मामले में सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने बच्ची को चंद घंटों में ढूंढ निकाला.

etv bharat
लापता हुई बच्ची को पुलिस ने चंद घंटों मे ढूंड़ निकाला

By

Published : Aug 25, 2020, 10:29 AM IST

लखनऊःराजधानी की पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया है, जिसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है. दरअसल, पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को चंद घंटों में ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया है. मामला लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र का है, जहां सीते विहार कॉलोनी से बीते में सोमवार को 2 वर्षीय बच्ची गुम हो गई थी.

जानकारी के अनुसार, मासूम बच्ची सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे गुम हुई थी. बच्ची के परिजनों ने बताया की बच्ची खेलते समय गुम हो गई थी. बच्ची की पूरे दिन खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिली. जिसके बाद निराश होकर बच्ची के गुम होने की सूचना काकोरी पुलिस को दी थी.

थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम काकोरी थाना क्षेत्र में एक बच्ची के गुम होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल छानबीन शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सोमवार की रात 10:30 बजे तक बच्ची को ढूंढ निकाला. बच्ची को ढूंढकर उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया है.

बच्ची से मिलकर परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को 2 वर्षीय मासूम बच्ची गुम हो गई थी. बच्ची के परिजनों के दिमाग में किसी अनहोनी की चिंता सताने लगी. काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्ची नहीं मिली, तो परिजनों ने पुलिस का सहारा लिया.

राजधानी की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी. पुलिस तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा बच्ची को चंद घंटों में ढूंढकर उसके परिजनों को सौंप दिया. मासूम बच्ची को पाकर उसके परिजनों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई है. पुलिस की सक्रियता देखकर बच्ची के परिजनों ने पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details