लखनऊ: आशियाना पुलिस ने लापता हुई 4 वर्षीय बच्ची को महज 24 घंटे में कड़ी मेहनत के बाद ढूंढ निकाला. पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सौंप दिया है. मासूम बच्ची को देखकर परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई.
लखनऊ: लापता 4 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया सकुशल बरामद - आशियाना पुलिस
यूपी के लखनऊ में पुलिस ने गुम हुई एक 4 वर्षीय बच्ची को 24 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला. मासूम बच्ची को देखकर परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई.
बीते शुक्रवार शाम थाना आशियाना में सूचना प्राप्त हुई कि औरंगाबाद खालसा से एक 4 वर्षीय मानसी नाम की बच्ची पिता विजय कुमार के साथ बल्दी खेड़ा ननिहाल आई थी. मानसी अपने ननिहाल के पास रहने वाले श्रीराम के घर के दरवाजे के पास से गुम हो गई थी. सूचना प्राप्त होते ही इंस्पेक्टर आशियाना केके तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. सतर्कता दिखाते हुए इंस्पेक्टर आशियाना केके तिवारी ने तुरंत कई टीमें गठित कर रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप और अन्य जगहों पर तत्काल भेजी.
शनिवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक 4 वर्षीय बच्ची निशा रावत नाम की महिला को मिली है. निशा रावत बच्ची को अपने साथ अपने घर लेकर चली गई थी और बच्ची के माता-पिता की तलाश कर रही थी. इंस्पेक्टर आशियाना केके तिवारी आज मुंशी खेड़ा पहुंचे और बच्ची को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्ची को देखकर आशियाना पुलिस का आभार व्यक्त किया. पुलिस ने बच्ची को सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.