लखनऊ : राजधानी का चारबाग रेलवे स्टेशन बुधवार सुबह से ही छावनी में तब्दील हो गया. यहां पर यात्रियों से ज्यादा पुलिस बल आरपीएफ और जीआरपी के जवान नजर आने लगे. यात्रियों को एस्केलेटर वाले रास्ते से स्टेशन के अंदर जाने से ही रोक दिया गया. यात्री भी इतने जवानों को देखकर हैरान थे. बाद में पता चला कि स्टेशन स्थित खम्मन पीर मजार पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी समर्थकों के साथ सुंदरकांड करने जाने वाले थे. ऐसे में पहले से ही स्टेशन पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया, जिससे चारबाग रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया.
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने चारबाग स्थित खम्मन पीर मजार हटाए जाने को लेकर एक फरवरी को मजार के अंदर सुंदरकांड पाठ आयोजित करने का फैसला लिया था. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रेलवे को दी गई थी. शिशिर चतुर्वेदी लगातार चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्थित खम्मन पीर मजार को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले भी वे यहां पर प्रदर्शन कर चुके हैं. बुधवार को सिर्फ अपने घर से चारबाग स्टेशन स्थित खम्मन पीर मजार में सुंदरकांड पढ़ने जाते, इससे पहले ही उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया, लेकिन चारबाग रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती दंगा विरोधी उपकरण के साथ कर दी गई. पुलिस अधीक्षक रेलवे की तरफ से पहले ही जीआरपी चारबाग को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया था. ऐसे में शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बुधवार सुबह से ही जीआरपी रिजर्व पुलिस लाइंस और सभी शाखाओं के रेलवे कार्यालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालयों में नियुक्त पुलिस बल के जवानों को यहां पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी कर दिए गए. इसके अलावा यह भी कहा गया कि अगर अन्य तरीके की आवश्यकता पड़ती है तो यहां पर पुलिस बल की भी मदद लिए जाने के निर्देश दिए गए.