लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. बिना आवश्यक कार्य के किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए हैं. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बड़ी संख्या में नाका और बैरियर की व्यवस्था की गई है. पूरे उत्तर प्रदेश में 6,193 बैरियर और नाका स्थापित किए गए हैं. गुरुवार को घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ प्रदेश पुलिस ने कुल 2,941 मुकदमे दर्ज किए हैं.