लखनऊ:राजधानी की आलमबाग थाना पुलिस ने आज एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में छापेमारी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, आलमबाग थाना अंतर्गत ओम नगर में एक मकान में सेक्स रैकेट काफी दिनों से चल रहा था. मुखबिर द्वारा सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को ओम नगर में मकान पर छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके से 7 महिलाएं और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को घर से कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला है. पुलिस ने मकान से आपत्तिजनक सामान और शराब की बोतलें व बियर के कैन भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मकान मालिक सहित अन्य लोगों की तलाश में लग गई है.