उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेक्स रैकेट का खुलासा, 7 महिलाओं सहित दो युवक गिरफ्तार - आलमबाग थाने में सेक्स रैकेट

राजधानी की आलमबाग थाना पुलिस ने मंगलवार को सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने इस सेक्स रैकेट में शामिल 7 महिलाओं और दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

7 महिलाओं सहित दो युवक गिरफ्तार
7 महिलाओं सहित दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 28, 2021, 6:10 PM IST

लखनऊ:राजधानी की आलमबाग थाना पुलिस ने आज एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में छापेमारी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, आलमबाग थाना अंतर्गत ओम नगर में एक मकान में सेक्स रैकेट काफी दिनों से चल रहा था. मुखबिर द्वारा सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को ओम नगर में मकान पर छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके से 7 महिलाएं और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को घर से कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला है. पुलिस ने मकान से आपत्तिजनक सामान और शराब की बोतलें व बियर के कैन भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मकान मालिक सहित अन्य लोगों की तलाश में लग गई है.

आलमबाग पुलिस ने मकान से कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 7 महिलाएं और दो युवक शामिल हैं. आलमबाग पुलिस सेक्स रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारियां हासिल कर रही है. पुलिस का कहना है कि बाकी लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही गिरफ्तार किए गए 7 महिलाओं और दो युवकों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-सपा विधायक के बिगड़े बोल, 'ब्राह्मण-क्षत्रिय चोर हैं हमें नहीं चाहिए इनका वोट'

ABOUT THE AUTHOR

...view details