लखनऊ: राजधानी में सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में असलहे का प्रदर्शन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में स्कोर्पियो कार के बोनट पर रख असलहे दिख रहे हैं. यह वायरल वीडियो खनन कारोबारी जितेंद्र का बताया जा रहा है. जो सुशान्त गोल्फ सिटी मे अवैध का खनन का कार्य करता है. वीडियो वायरल होने के बाद एडीसीपी सुरेश चंद्र इस वीडियो की जांच में जुटे हुए हैं.
अहलहे के प्रदर्शन का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस - lucknow news
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अहलहे का प्रदर्शन करने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.
अहलहे का प्रदर्शन करने का वीडियो वायरल
पूरा मामला सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस मामले पर जांच कर रहे एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत के कहना है कि अभी तक जांच में पता चला है कि असलहा लाइसेंसी है. उन्होंने बताया है जानकारी जुटाई जा रही है. वीडियो कब बनाया गया है और किसने वायरल किया है इस मामले में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इसमें जो भी नाम सामने आ रहे हैं उनकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.