लखनऊ ट्रिपल मर्डर में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, सिर पर चोट के गहरे निशान - lucknow latest murder case
लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को ट्रिपल मर्डर मामले के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. हालांकि पुलिस चौकीदार और बुजुर्ग दंपति हत्या मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुए खुलासे में बुजुर्ग दंपति और चौकीदार की हत्या में कोई भी संबंध नहीं पाया गया है.
लखनऊ ट्रिपल मर्डर केस
लखनऊ: जिले के निगोहा थाना क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. बुजुर्ग दंपति समेत चौकीदार के सिर पर चोट के निशान हैं जिससे साफ पता चलता है कि किसी वस्तु से सिर पर वार कर हत्या की गई है. घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.