लखनऊ: राजधानी में चोर किस कदर बेखौफ हैं, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि यहां पुलिस कर्मियों का मकान भी चोरों से सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित फैजुल्लागंज इलाके के श्याम विहार कॉलोनी का है. जहां चोरों ने कॉन्स्टेबल के घर को निशाना बनाया है. चोरों ने पुलिस कर्मी के घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिसकर्मी के घर में लाखों की चोरी
जानकारी के मुताबिक सीएम की सुरक्षा में तैनात सिपाही दलबीर सिंह अपनी पत्नी के साथ एक मार्च को बड़े पापा के इलाज के लिए फर्रुखाबाद के गंगोली गांव गए हुए थे. वहां से सिपाही दलबीर सिंह दूसरे दिन अपने घर वापस लौटा, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. कॉन्स्टेबल दलबीर जब अपने घर पहुंचा तो उसके घर का ताला टूटा था और पूरा सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर ज्वैलरी और नगदी चुरा ले गये थे.