लखनऊःराजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को शादी समारोह में गए एक परिवार में चोरी हो गई थी. शिकायत के 5 दिन बाद भी काकोरी पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया. पीड़ित कई दिनों से थाने का चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसने न्याय नहीं मिला.
पांच दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा - kakori police did not file theft case
राजधानी लखनऊ के एक गांव में चोरी होने के 5 दिन बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. पीड़ित का आरोप है तहरीर देने के बाद भी पुलिस चक्कर लगवा रही है.
यह भी पढ़ें-राज्यपाल के दामाद के घर में चोरी, राजभवन से फोन आने पर पुलिस ने की कार्रवाई
बता दें कि काकोरी थाना क्षेत्र के जेहटा गांव में 21 मई को महेश का परिवार शादी समारोह में गया था. इसी दौरान देर रात को घर में रखी ज्वैलरी व रुपये तीस हजार चोरी रुपये हो गए थे. पीड़ित का आरोप है तहरीर देने के बाद पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की. पीड़ित महेश जेहटा गांव निवासी के अनुसार घर पहुंचने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. जांच कराकर पुलिस ने कार्रवाई की बात कही थी. पीड़ित का आरोप है कि चोरी करने वाले का पता चलने पर नाम जद तहरीर पुलिस को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिससे वह थाने के चक्कर लगाने पर मजबूर है. वहीं, प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में है. जांचकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.